गरिमा दुबे, अधिवक्ता (सिविल बार, बस्ती)
नमस्कार,
मेरा परिचय तो आप सभी जानते ही हैं,
अगर नहीं पहचान पाए तो फिर अपना परिचय दे देता हूं -
मैं हूं EVM अर्थात इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन।
जब सरकारें आपके मन की लगें तो मैं बड़ा ही ईमानदार लगता हूं,
और जब सरकार आप के मन की ना लगे तो सारे भ्रष्टाचार की जड़ मैं
आप को क्या लगता है मुझे सिस्टम से हटा कर आप प्रबुद्ध लोगों द्वारा कोई ढंग की सरकार चुनी जा सकती है,
बैलेट बॉक्स में पानी और स्याही डालने की परंपरा शायद आप भूल गए।
आप सभी का एक एक वोट और भारत सरकार का चुनाव कराने में लगने वाला बजट दोनों ही महत्वपूर्ण हैं।
चुनाव आप के बेशकीमती टैक्स के पैसों से होते हैं। उन्हें बर्बाद ना होने दें।
मेरा (ईवीएम) का विरोध कर के आप गुंडों, माफियाओं को सत्ता मत सौंपिए...
करबद्ध निवेदन
Comments
Post a Comment