नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती।तंबाकू के उपयोग के कारण विश्व स्तर पर हर 10 युवाओं में से एक की मौत के लिए जिम्मेदार है उक्त बातें दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिविल लाइंस में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित एक गोष्ठी में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि तंबाकू एकमात्र कानूनी उपभोक्ता उत्पाद है जो निर्माण के इरादे के अनुरूप उपयोग करने पर इसके आधे से अधिक उपभोगकर्ताओं को मार देता है तंबाकू कंपनियों ने मार्केटिंग और विज्ञापन पर बहुत पैसा खर्च करते हैं श्री सिंह ने दुनिया भर के युवाओं से अपील किया कि वह अपनी अपनी सरकारों से तंबाकू के उपयोग और निकोटिन की लत को रोकने के लिए उपाय तलाशने का आग्रह करें कार्यक्रम के दौरान आज दिवाकर विक्रम सिंह जी को शपथ के माध्यम से तंबाकू छोड़ने का अनुरोध किया गया कार्यक्रम में लालकृष्ण उपाध्याय, पंकज वरुण, गोपाल वर्मा, गणेश चौरसिया, दीनानाथ सहित दर्जनों लोगों ने नशा मुक्त भारत पर प्रकाश डाला ।
Comments
Post a Comment