Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम पंचायत गायघाट में नेहरू युवा केंद्र द्वारा करवाया गया योग

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती बस्ती।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के आदेशानुसार ग्राम पंचायत गायघाट मे युवा नेता मंगल कुमार यादव पवन कुमार प्रधान जी एवं युवा मंडल के सदस्यों द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लगभग 80 युवाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के योग योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी जिला चिकित्सालय बस्ती द्वारा द्वारा करवाया गया योगाचार्य श्री आलम ने बताया योग से हमारा तन मन एवं शरीर शुद्ध एवं निरोगी होता है विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे शुगर ..ब्लड प्रेशर.. दमा ..गठिया आदि रोगों के लिए योग बहुत ही लाभकारी क्रिया है योग करने से हमारा शरीर निरोगी रहता है इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के मोहम्मद आरिफ योगाआचार्य प्रवेज आलम जिला चिकित्सालय बस्ती मंगल कुमार यादव; अंशु यादव, शादाब आलम ,गौरव सिंह, सुमित यादव ,आकाश कुमार ,आदर्श मौर्य आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

तेज गर्मी वा लू से बचाव के लिए पशुओं को सुबह शाम ताजा पानी पिलाएं एवम छायादार स्थान पर रखें : डॉ बलराम चौरसिया

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती बस्ती।तेज गर्मी व लू से बचाव के लिए पशुओं को सुबह शाम ताजा पानी पिलाएं एवं छाया दार स्थान पर रखें। इस बात की जानकारी डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ बलराम चौरसिया ने दुबौली में आयोजित पशुपालक जागरूकता गोष्ठि में दी। बताया कि इस समय वातावरण अधिक गर्म होने से शरीर में पानी की कमी होने से पशु का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। बचाव के लिए ताजा पानी सुबह-शाम दें।धूप से बचाएं।और दाना,हरा चारा का प्रबंध करें। इस अवसर पर 42 पशुओं के लिए स्वास्थ्य वर्धक औषधि का नि शुल्क वितरण भी किया गया। डॉ चौरसिया ने कहा कि भविष्य में पशु स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो तो पशु पालक भाई पशु चिकित्सालय पर मौजूद दवा एवं परामर्श नि शुल्क ले सकते हैं।मौके पर अशोक चौधरी, अकबर,आकाश,शीला,रीता,रामबरन,आसिया,आसमा, शांति आदि मौजूद रहे।

योग से शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं -योगाचार्य परवेज आलम मंसूरी

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती-आर सी सी फार्मेसी कॉलेज गनेशपुर में शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन हुआ विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर शैलेश चौधरी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया शिविर में सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा संचालन स्कंद संचालन कटि संचालन भुजंगासन भ्रामरी प्राणायाम करवाया गया इसके लाभ भी बताए गए इस मौके पर योगाचार्य परवेज आलम मंसूरी ने कहा कि आज के दौर में योग ही ऐसा माध्यम है जिससे न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि केवल योग से ही मनुष्य शारीरिक रोगों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी मुक्ति पा सकते हैं इस मौके पर योगाचार्य जी ने कहा कि खान-पान और अनुचित रहन-सहन के कारण उत्पन्न होने वाली छोटी-छोटी बीमारियों का योग ध्यान से उपचार किया जा सकता है। योग सक्रिय बनता है इस मौके पर सेक्रेटरी अनिरुद्ध चौधरी फार्मेसी के डायरेक्टर डॉक्टर सी पी गुप्ता HOD मोहम्मद जीशान कादरी असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार ,सुधांशु कनौजिया सुहेल अहमद आदि मौजूद रहे।

ग्रामीण परिवेश में मुर्गी पालन एक लाभदायक पेशा : डॉ बलराम चौरसिया

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती बस्ती।ग्रामीण परिवेश में मुगीॅ पालन एक लाभदायक पेशा है। गरीब,मजदूर, बेरोजगार मुगीॅ पालन के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं।इस बात की जानकारी डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ बलराम चौरसिया ने खम्हरिया पश्चिम में आयोजित महिला मुगीॅ पालक गोष्ठि में दी। बताया कि मुगीॅ पालन दो उद्देश्य से किया जाता है।पहला मांस उत्पादन के लिए इसे ब्रायलर फार्मिंग एवं दूसरा अंडा उत्पादन जिसे लेयर फार्मिंग के नाम से जाना जाता है। मांस उत्पादन के लिए कानिॅश व असली प्रजाति ठीक होती है। लेयर फार्मिंग के लिए सफेद मुगीॅ यानि व्हाइट लेग हानॅ जो कि तीन सौ अंडा प्रति वर्ष देती हैं।सबसे अच्छी होती है। मांस उत्पादन में सावधानी पूर्वक रख रखाव किया जाए तो चालीस ग्राम का एक दिवसीय चूजा पचास से साठ दिन में चार से पांच किलो संतुलित आहार खपत करके दो से ढाई किलो वजन का हो जाता है।जिसकी विक्री कर लाभ कमाया जा सकता है। मुर्गी का मांस व अंडा दोनों उच्च गुणवत्ता प्रोटीन युक्त होने से इसका सेवन करना मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। इस अवसर पर मुर्गी पालन से संबंधित अन्य उपयोगी...