नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के आदेशानुसार ग्राम पंचायत गायघाट मे युवा नेता मंगल कुमार यादव पवन कुमार प्रधान जी एवं युवा मंडल के सदस्यों द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लगभग 80 युवाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के योग योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी जिला चिकित्सालय बस्ती द्वारा द्वारा करवाया गया योगाचार्य श्री आलम ने बताया योग से हमारा तन मन एवं शरीर शुद्ध एवं निरोगी होता है विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे शुगर ..ब्लड प्रेशर.. दमा ..गठिया आदि रोगों के लिए योग बहुत ही लाभकारी क्रिया है योग करने से हमारा शरीर निरोगी रहता है इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के मोहम्मद आरिफ योगाआचार्य प्रवेज आलम जिला चिकित्सालय बस्ती मंगल कुमार यादव; अंशु यादव, शादाब आलम ,गौरव सिंह, सुमित यादव ,आकाश कुमार ,आदर्श मौर्य आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment