नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती-आर सी सी फार्मेसी कॉलेज गनेशपुर में शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन हुआ विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर शैलेश चौधरी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया शिविर में सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा संचालन स्कंद संचालन कटि संचालन भुजंगासन भ्रामरी प्राणायाम करवाया गया इसके लाभ भी बताए गए इस मौके पर योगाचार्य परवेज आलम मंसूरी ने कहा कि आज के दौर में योग ही ऐसा माध्यम है जिससे न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि केवल योग से ही मनुष्य शारीरिक रोगों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी मुक्ति पा सकते हैं इस मौके पर योगाचार्य जी ने कहा कि खान-पान और अनुचित रहन-सहन के कारण उत्पन्न होने वाली छोटी-छोटी बीमारियों का योग ध्यान से उपचार किया जा सकता है। योग सक्रिय बनता है इस मौके पर सेक्रेटरी अनिरुद्ध चौधरी फार्मेसी के डायरेक्टर डॉक्टर सी पी गुप्ता HOD मोहम्मद जीशान कादरी असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार ,सुधांशु कनौजिया सुहेल अहमद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment