तेज गर्मी वा लू से बचाव के लिए पशुओं को सुबह शाम ताजा पानी पिलाएं एवम छायादार स्थान पर रखें : डॉ बलराम चौरसिया
नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती।तेज गर्मी व लू से बचाव के लिए पशुओं को सुबह शाम ताजा पानी पिलाएं एवं छाया दार स्थान पर रखें। इस बात की जानकारी डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ बलराम चौरसिया ने दुबौली में आयोजित पशुपालक जागरूकता गोष्ठि में दी। बताया कि इस समय वातावरण अधिक गर्म होने से शरीर में पानी की कमी होने से पशु का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। बचाव के लिए ताजा पानी सुबह-शाम दें।धूप से बचाएं।और दाना,हरा चारा का प्रबंध करें। इस अवसर पर 42 पशुओं के लिए स्वास्थ्य वर्धक औषधि का नि शुल्क वितरण भी किया गया। डॉ चौरसिया ने कहा कि भविष्य में पशु स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो तो पशु पालक भाई पशु चिकित्सालय पर मौजूद दवा एवं परामर्श नि शुल्क ले सकते हैं।मौके पर अशोक चौधरी, अकबर,आकाश,शीला,रीता,रामबरन,आसिया,आसमा, शांति आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment