Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन

नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती     बस्ती।समय रहते जल जमीन जंगल की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो मानव जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना होगा उक्त विचार दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट  द्वारा ग्राम पंचायत डुमरी में विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित एक सेमिनार में समाजसेविका जिलेबा दीदी ने व्यक्त किया उन्होंने इस दिन को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य पर्यावरण कल्याण के बारे में जागरूकता के पीछे मुख्य उद्देश्य पर्यावरण कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इससे संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं को आने वाली इस भयंकर समस्या को बताना है।      अवधेश सिंह महासचिव दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट ने  इस जटिल समस्या पर  प्रकाश डालते हुए कहा कि तीव्र औद्योगिक करण अतिरिक्त जनसंख्या शहरीकरण का निर्माण वायु प्रदूषण मुख्य कारण है कुछ हद तक वृक्ष लगाकर इसे रोका जा सकता है। सोमनाथ संत जी समाजसेवी ने कहा कि विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस हर एक मानव को एक वृक्ष लगाकर आप अपने परिवार के स्वास्थ्य को सुरक्षित कर सकते हैं जिससे वायु स्वस्थ रहने से बीमारियां काफी मात्रा में ...

नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने नगर विकास विभाग के विशेष सचिव से मिल कर की नगर के विकास की मांग

नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती । नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने प्रदेश के नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अरुण प्रकाश से मिलकर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की मांग किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए श्री प्रकाश को नगर आने का न्यौता भी दिया। श्रीमती राना राजधानी लखनऊ के बापू भवन स्थित उनके कार्यालय पर मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने आश्वस्त किया है कि नगर पंचायत की विकास योजनाओं को शासन द्वारा शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि सड़क, नाली, पथ प्रकाश, सीवर के साथ ही बारात घर, शापिंग कॉम्प्लेक्स,पार्क, स्टडी सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, शहरी बन,ओपेन जिम आदि अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ा कर ही हम नगरीकरण कर सकते हैं। उन्होंने नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर, सुंदर नगर और समृद्ध नगर के सपने को साकार करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर बहाद...

हरिपाल मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

रानू देवी, संवाददाता, बस्ती आज दिनांक 17 /9 / 2024 को जनपद बस्ती विकासखंड परशुरामपुर मखौड़ा धाम में हरिपाल मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान विश्वकर्मा पूजा बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य यजमान पंडित सुरेश चंद्र प्रधानाचार्य सुमित्रानंदन पाठक के द्वारा पूजा सम्पन्न हुआ। प्रबंधक अनिल कुमार दूबे, लिपिक शिवनाथ वर्मा व शुभम् पांडे, विवेकनंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।  

लंपी वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया गया

  सुनील कुमार (जिप्पी दुबे), ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर   आज भनवापुर ब्लॉक के अंतर्गत मल्हवार गाँव में गायों में लंपी वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया गया। गायों को लंपी वायरस के प्रकोप से बचाने का यही सबसे बेहतर उपाय है। पैराबेट संतोष श्रीवास्तव एवं राम नरेश साहू के द्वारा लगाया गया। इसी के साथ इस रोग के बारे पशुपालकों को विशेष जानकारी दी गई, ताकि वो बचाव के उपायों को पहले ही अपना सके। 

वृक्षारोपण में कई तरह के लगाए गए पौधे

 बस्ती।कहा गया की वृक्ष हमारे जीवन साथी।वृक्ष हमें फल,फूल,औषधि,छाया के साथ साथ ही प्राण वायु आक्सीजन भी देते है।वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक होते है उक्त बातें वृक्षारोपण करते हुए नेहरू युवा केंद्र के मोहम्मद आरिफ ने बताया उनके साथ युवा मंडल के सदस्य व वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य सफलता रविवार को कोठवाभरतपुर में  किया गया जिसमें क्रमशः नीम ,सागौन, जामुन अमरूद और  कदम के वृक्षों को लगाया गया।

धूमधाम से मनाया गया रामकृष्ण मठ का दूसरा स्थापना दिवस

दिनेश पाण्डेय, विशेष संवाददाता, बस्ती रामकृष्ण बेलूर मठ हावड़ा की शाखा द्वारा बस्ती जनपद के बेलाड़ीपिपरा गौतम मार्ग पर भुवनपुर बक्सर में रामकृष्ण मठ अयोध्या की स्थापना 31 अगस्त 2023 को किया गया। जिसका दूसरा स्थापना दिवस आज दिनांक 31 अगस्त 2024 को मठ के प्रभारी सन्यासी स्वामी अध्यानंद जी महाराज के संरक्षण में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर कई विद्यालय के छात्र और छात्राओं में भाग लिया। स्वामी अध्यानंद जी महाराज के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चरित्र का चित्रण करते हुए छात्र और छात्राओं को अपने जीवन कोई कैसे सफल और भविष्य को उज्जवल बनाए और अपने राष्ट्र और समाज के प्रति उनके दायित्व का ज्ञान भी दिया गया एवं धार्मिक कार्य के अंतर्गत मठ में भजन और कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिससे पूरा मठ भक्ति के रस में सराबोर हो गया‌। सभी धार्मिक कार्यक्रमों के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। भारी संख्या में भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बस्ती जनपद के वरिष्ठ अधिवक्तागण जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, अनिल चंद्र त्रिपाठी, भगवत प्रसाद पांडे, राजकुमार  श्रीवास्तव, धर्मेंद्र तिवारी एव...