दिनेश पाण्डेय, विशेष संवाददाता, बस्ती
रामकृष्ण बेलूर मठ हावड़ा की शाखा द्वारा बस्ती जनपद के बेलाड़ीपिपरा गौतम मार्ग पर भुवनपुर बक्सर में रामकृष्ण मठ अयोध्या की स्थापना 31 अगस्त 2023 को किया गया। जिसका दूसरा स्थापना दिवस आज दिनांक 31 अगस्त 2024 को मठ के प्रभारी सन्यासी स्वामी अध्यानंद जी महाराज के संरक्षण में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर कई विद्यालय के छात्र और छात्राओं में भाग लिया। स्वामी अध्यानंद जी महाराज के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चरित्र का चित्रण करते हुए छात्र और छात्राओं को अपने जीवन कोई कैसे सफल और भविष्य को उज्जवल बनाए और अपने राष्ट्र और समाज के प्रति उनके दायित्व का ज्ञान भी दिया गया एवं धार्मिक कार्य के अंतर्गत मठ में भजन और कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिससे पूरा मठ भक्ति के रस में सराबोर हो गया। सभी धार्मिक कार्यक्रमों के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। भारी संख्या में भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बस्ती जनपद के वरिष्ठ अधिवक्तागण जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, अनिल चंद्र त्रिपाठी, भगवत प्रसाद पांडे, राजकुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र तिवारी एवं डॉन वास्को विद्यालय प्रबंधक राजेश मिश्रा, सुरेश पांडे, सतीश चंद्र दुबे, पूर्व कैप्टन भारतीय थल सेना समाज मनोज कुमार पांडे, अशोक कुमार पाण्डेय क्षेत्र और जिले से आए हुए तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने स्थापना दिवस समारोह में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया।
Comments
Post a Comment