Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

एक पेड़ माँ के नाम पर हुआ कार्यक्रम

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।नगर क्षेत्र के  देवापार में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री अनुराग यादव जी के आदेश अनुसार  देवापार के अंबेडकर पार्क में विभिन्न युवा मंडल के लगभग 50 बच्चों के साथ माय भारत के "एक पेड़ मां के नाम "नामक कार्यक्रम का व्यायाम प्रशिक्षक अरुण कुमार भारती व जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव जी द्वारा बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसके अंतर्गत तीन युवा मंडल के लगभग 50 बच्चों ने पौधारोपण का कार्य किया एवं जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बच्चों को माय भारत पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से युवा रजिस्टर्ड होकर विभिन्न प्रकार के युवाओं को फायदा होगा । रोजगार प्रशिक्षण 'कार्यक्रम 'से संबंधित जानकारी आपके मोबाइल फोन पर माय भारत पोर्टल पर दिखेगा इस कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षक अरुण कुमार भारती ,सहायक अध्यापक राजन कुमार भारती ,ब्लॉक प्रभारी बहादुरपुर मोहम्मद आरिफ सहित लगभग 50 लोगों ने प्रतिभाग किया।

कोटेदारों की लंबित ₹200 प्रति कुंतल कमीशन की मांग तथा सरकार की मंशा केअनुरूप खाद्यान्न वितरण करने में आ रही समस्याओं से जूझ रहे कोटेदारों ने कप्तानगंज के विधायक कविन्द्र अतुल चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को ई पास मशीनों से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। कोटेदारों द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में प्रथम स्तर पर वितरण किया जा रहा है तथा सिंगल डोर स्टेप डिलीवरी के अंतर्गत परिवहन ठेकेदारों द्वारा कोटेदारों की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाए जाने तथा शासन द्वारा प्रत्येक जनपद में 25 सरकारी दुकान बनाए जाने के आदेश पारित किए गए हैं परंतु जमीनी स्तर पर सरकार के आदेशों की जमकर अवहेलना की जा रही है जिसमें कोटेदारों को कार्ड धारकों में सत प्रतिशत समय से खाद्यान्न वितरण करने में कार्ड धारकों और कोटेदारों में वाद विवाद होते हैं।  ऐप्स की मशीनों में बिग सर्वर नेटवर्क की समस्या बनी रहती है कंपनियों द्वारा दिए गए सिम कार्य नहीं करते कोटेदारों द्वारा मोबाइल से वाई-फाई कनेक्ट करके वितरण किया जा रहा है ऐप्स कंपनियों के द्वारा सुधार किए जाने तक भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाए और परिवहन ठेकेदारों द्वारा अधिकतम दुकानों तक समय से खाद्यान्न नहीं पहुंचा जा रहा है कोटेदारों द्वारा अपने व्यवस्था से तीन से पांच किलोमीटर दूरी से दुकान...

ग्रामीण परिवेश में स्वस्थ एवं सुखी जीवन जीने के लिए गाय ,भैस रखना बहुत जरूरी: डॉ बी आर चौरसिया

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती बस्ती।ग्रामीण परिवेश में स्वस्थ एवं सुखी जीवन जीने के लिए गाय, भैंस रखना बहुत जरूरी है। इस बात की जानकारी डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ बी आर चौरसिया ने गांधी जयंती पर छपिया खास में आयोजित पशुपालक जागरूकता गोष्ठि में दी। बताया कि स्वस्थ रहने के लिए दूध या दुग्ध उत्पाद हर इंसान को किसी न किसी रूप में जरूर चाहिए। शुद्ध दूध उपलब्धता के लिए मानव की आबादी के हिसाब से गाय भैंस होना नितांत आवश्यक है। वतॅमान में लोगों की जीवनशैली,घटती इच्छा शक्ति एवं सोच रेडीमेड होने के कारण गो पालन के प्रति लोगों का लगाव कम हो रहा है। जहां एक ओर दुधारू पशुओं की संख्या घटने से शुद्ध दूध का मिलना दूभर हो जाएगा वहीं मिलावटी दुग्ध या दुग्ध उत्पाद के नियमित सेवन करने से मानव स्वास्थ्य खराब होगा। इस लिए शुद्ध दूध दही घी आदि का सेवन करके स्वस्थ और सुखी रहना है तो सबको उपलब्ध संसाधन के मुताबिक एक गाय या भैंस प्रति परिवार रखना होगा। गोष्ठि में लाभपरक पशुधन बीमा, के सी सी योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर 38 पशुओं को एल एस डी निरोधक टीकाकरण एवं स्वास्थ्य वर्धक औषधि का वितरण निःशुल...

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांधी जयंती पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा कराया चलाया गया "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम

         नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती। मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव  के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत रमवापुर के जीपी चिल्ड्रन एकेडमी में स्वच्छता ही सेवा नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें नेहरू युवा केंद्र के युवा लीडर मोहम्मद आरिफ वह स्कूल के प्रबंधक राम रईस पाठक लगभग 50 बच्चों ने मिलकर साफ-सफाई का कार्य किया स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दी और बताया कि हमें अपने आसपास घर स्कूल ऑफिस सभी की साफ सफाई करते रहना चाहिए ।इस कार्यक्रम में राम ललन यादव राम रईस पाठक मोहम्मद आरिफ के साथ कई लोग मौजूद रहे।