नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती।ग्रामीण परिवेश में स्वस्थ एवं सुखी जीवन जीने के लिए गाय, भैंस रखना बहुत जरूरी है। इस बात की जानकारी डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ बी आर चौरसिया ने गांधी जयंती पर छपिया खास में आयोजित पशुपालक जागरूकता गोष्ठि में दी। बताया कि स्वस्थ रहने के लिए दूध या दुग्ध उत्पाद हर इंसान को किसी न किसी रूप में जरूर चाहिए। शुद्ध दूध उपलब्धता के लिए मानव की आबादी के हिसाब से गाय भैंस होना नितांत आवश्यक है। वतॅमान में लोगों की जीवनशैली,घटती इच्छा शक्ति एवं सोच रेडीमेड होने के कारण गो पालन के प्रति लोगों का लगाव कम हो रहा है। जहां एक ओर दुधारू पशुओं की संख्या घटने से शुद्ध दूध का मिलना दूभर हो जाएगा वहीं मिलावटी दुग्ध या दुग्ध उत्पाद के नियमित सेवन करने से मानव स्वास्थ्य खराब होगा। इस लिए शुद्ध दूध दही घी आदि का सेवन करके स्वस्थ और सुखी रहना है तो सबको उपलब्ध संसाधन के मुताबिक एक गाय या भैंस प्रति परिवार रखना होगा। गोष्ठि में लाभपरक पशुधन बीमा, के सी सी योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर 38 पशुओं को एल एस डी निरोधक टीकाकरण एवं स्वास्थ्य वर्धक औषधि का वितरण निःशुल्क किया गया। मौके पर जोखू प्रसाद, बद्री प्रसाद, राधेश्याम, प्रदीप,किसलावती, रामदेव,सीता देवी काशी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment