नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती, 23 नवंबर।
उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि यह चुनाव परिणाम योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर है। यूपी के उप चुनावों को 2027 का आगाज बताने वाले अहंकारी सपाइयों के दिवा स्वप्न को मतदाताओं ने चकनाचूर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र सहित समूचे देश में जनता ने वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों का जोरदार समर्थन कर इंडी गठबन्धन को आइना दिखा दिया है। श्री राना ने राष्ट्रीय नेतृत्व को बधाई देते हुए पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया है।
Comments
Post a Comment