Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

स्वच्छ नगर,स्वस्थ नगर का सपना पूरा करने में जन सहभागिता जरूरी: पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता  28 दिसम्बर। बस्ती ।पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर का सपना पूरा करने में जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखें और कूड़ा दान में ही कूड़ा डालें। उन्होंने दुकानदारों से अपने सामने सड़क पर गन्दगी नहीं करने की सलाह दिया। श्री राना ने कहा कि नगर पंचायत में प्रत्येक माह के अन्तिम शनिवार को एक वार्ड में स्वच्छता अभियान जन जागरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे आयोजन निरन्तर लिए जाने की आवश्यकता है। श्री राना आज नगर पंचायत नगर स्थित दीन दयाल नगर वार्ड फुलवरिया निषाद में स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होने के बाद ये बातें कहीं। आज सुबह सात बजे हाथों में झाड़ू लिए सफाई कर्मियों और सहयोगियों की भारी भरकम टीम तथा नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी के साथ श्री राना फुलवरिया निषाद तिराहे पर पहुंचे जहां सैकड़ों स्थानीय लोग उनका इंतजार कर रहे थे।। उन्होंने सभी के साथ सार्वजनिक रास्तों और गलियों में झाड़ू लगा कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया । ...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश मे शोक की लहर

  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और देश को आर्थिक संकट से उबारने वाले खेवनहार डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद उन्‍हें दिल्‍ली AIIMS लाया गया था. उन्‍हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करावाया गया था.। डॉ मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ था. उन्होंने 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मेट्रिक की शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से प्राप्त की. 1957 में उन्होंने अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी से ऑनर्स की डिग्री अर्जित की. इसके बाद 1962 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के नूफिल्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी.फिल किया. डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर की तीन बेटियां हैं.। भारत के चौदहवें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अपनी नम्रता, कर्मठता और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं. मनमोहन सिंह साल 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में शामिल हुए. 1972 में उनकी नियुक्ति वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक ...

खेलकूद प्रतियोगिता में गौर ब्लाक के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम ।

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती - गौर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कृषक इंटर कालेज गौर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उद्घाटन कृषक इंटर कॉलेज गौर के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल ,दौड़, कबड्डी ,कुश्ती ,बैडमिंटन, साइकिलिंग की प्रतियोगिता संपन्न हुई ।जिसमें वॉलीबॉल में तेनुआ की टीम विजयी रही कुश्ती में रवि शंकर प्रथम इमरान अली द्वितीय मुजम्मिल तृतीय स्थान प्राप्त किया साइकिलिंग में करिश्मा प्रथम अनामिका द्वितीय एवं राधा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन में नैंसी सोनकर प्रथम ज्योति द्वितीय प्रिया मोदनवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर दौड़ में समीम राजा प्रथम हसनैन द्वितीय एवं इमरान अली तृतीय स्थान प्राप्त किया योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी ने सूर्य नमस्कार और योग के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया एवं सुबह एक घंटा व्यायाम एवं योग करना आवश्यक बताया। मौके पर प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार त्रिपाठी जी ने पुरस्कार वितरण किया मनोज कुमार राय...

वीर बाल दिवस पर याद किए गए गुरु गोविंद सिंह और उनके वीर बालक

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती।नगर क्षेत्र के बहादुरपुर मंडल के केवंचा ग्राम सभा के श्री सदगुरु सरस्वती विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार दूबे जी ने विद्यालय परिवार एवं बच्चों को संबोधित किया और बलिदानी बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी वीरता की चर्चा की इस अवसर पर उन्होंने वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ने गुरु गोविंद सिंह जी और उनके बच्चों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि मुगलों के अत्याचारों के सामने गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार ने हिंदू धर्म और देश की गरिमा को बचाने के लिए अद्वितीय बलिदान दिया।   कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री दिलीप शर्मा जी, संचालक श्रुति कुमार अग्रहरि जी ने किया   विद्यालय प्रबन्धक श्री राम स्वरूप यादव जी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री मोहंती दूबे जी, मंडल उपाध्यक्ष राणा प्रदीप सिंह जी, संजय पांडे जी, आईटी जिला सह संयोजक भाई प्रदीप निषाद जी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव जी, पिछ...

अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती  25दिसंबर2024 बस्ती ।नगर क्षेत्र के बहादुरपुर मंडल में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी दिवस को मंडल कार्यकर्ताओं के द्वारा मंडल महामंत्री दिलीप शर्मा की अध्यक्षता में राजकोट दुर्गा मंदिर पर मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि चंद्रशेखर मुन्ना जी रहे। इस अवसर पर चंद्रशेखर मुन्ना जी ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे,अटल बिहारी वाजपेई एक राजनेता के साथ ही पत्रकार और लेखक भी थे.अपने दमदार और ओजस्वी भाषण से वह हर किसी को प्रभावित कर देते थे।इस अवसर पर उनकी कविता की पक्तियों  हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"को पढ़ा।  इस अवसर पर बहादुरपुर मंडल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अटल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  इस अवसर पर चंद्रशेखर मुन्ना, बृजभान सिंह ,प्रदीप सिंह राणा, प्रदीप निषाद ,श्रुति अग्रहरि, संजय पांडे ,नीरज पांडे ,रामचंद्र चौधरी, राकेश पांडे ,विक्की दुबे अनिल श्...

दबंगों की प्रताड़ना से किशोर ने की आत्महत्या

  विशेष संवाददाता दिनेश कुमार पांडेय  बस्ती ।कप्तानगंज थाने के कोइलपुरा गांव का है आदित्य नामक 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया कि गांव के ही विनय कुमार ने फोन करके बर्थडे पार्टी के बहाने आदित्य को बुलाया गया और वहां पर चार लोग पहले से ही मौजूद थे आदित्य कोहा ले जाकर इसको बुरी तरह से मारा और पिटा गया जिसका वीडियो दबंगों द्वारा बनाया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई आदित्य द्वारा वीडियो को डिलीट करने की मिन्नत दबंग से की गई दबंगों द्वारा थूक कर भी चटवाया गया यह घटना 16 तारीख की रात को हुई इस घटना के बारे में जब आदित्य ने अपने परिजनों को बताया तोपरिजनों द्वारा इसकी सूचना तहरीरथाने पर दी गई तुरंत कप्तानगंज पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे दबंग का हौसला और बुलंद हो गया और दबंगों द्वारा आदित्य को बार-बार धमकाया जा रहा था आदित्य दबंग की इस प्रताड़ना से अजीज आकर गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक गया परिजनों द्वारा फंदे से नीचे उतरकर डॉक्टर डॉक्टर बीके वर्मा के हॉस्पिटल में ले जाया गया वहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत्य...

दौड़ में अंकित प्रथम और आदर्श द्वितीय

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती ।कप्तानगंज-बस्ती विकासखंड कप्तानगंज के संत कबीर इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 400 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम आदर्श द्वितीय एवं अभय कुमार तृतीय स्थान पर रहे वही कुश्ती में अंकित कुमार प्रथम राजन द्वितीय एवं विकास तृतीय स्थान प्राप्त किया ।बालिका वर्ग बैडमिंटन में रागिनी को प्रथम स्थान मंजू चौधरी द्वितीय एवं पूजा तृतीय स्थान पर रही ।500 मी साईकिलिंग दौड़ में नंदिनी को प्रथम स्नेहा यादव द्वितीय नंदिनी चौधरी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल बालक वर्ग में भरतपुर की टीम विजेता रही वही कबड्डी बालिका वर्ग में रानीपुर की टीम विजई रही ।प्रबंधक दीपक कुमार जी ने खेल की गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया मौके पर सेवानिवृत्ति बिहरा इंटर कॉलेज के व्यायाम प्रशिक्षक शिवपूजन एवं अरुण मिश्रा ,राजेंद्र चौधरी ,दिनेश तिवारी ,सूरज निराला ,परवेज़ आलम मंसूरी प्रधानाध्यापक संतराम चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

शताब्दी समारोह पूरा होने पर महान सतचंडी महायज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ

नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती     बस्ती। नगर बाजार में सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के शुभ स्थापना 1924 को हुई थी जिसके 100 साल पूरे होने पर मां दुर्गा की कृपा से शताब्दी समारोह का कार्यक्रम आयोजित है ।जिसमें शतचंडी महायज्ञ 20 दिसंबर2024 से महा विद्यालय प्रांगण में चल रहा है जिसकी जिसकी पूर्णाहुति 24 दिसंबर2024 को होना है समस्त नगर वासियों के लिए शुभ अवसर है कि वह सभी वहां पर पहुंचकर कथा वार्ता सुने और प्रसाद ग्रहण करें। अध्यक्ष जगदीश्वर प्रसाद सिंह ओम जी, प्रबंधक राजेश पाल, प्राचार्य डॉ सत्यनारायण पांडे, सहायक अध्यापक हरिकृष्ण त्रिपाठी।

सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता :नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...

खेलकूद में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती में नेहरू युवा केंद्र के तहत युवा कार्य क्रम अधिकारी श्री अनुराग यादव के दिशा निर्देशानुसार ब्लाक हर्रैया में दो दिवसीय खेल को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उद्घाटन ब्लॉक अध्यक्ष व्यायाम प्रशिक्षक सर्वदेव सिंह ने किया । प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय भैंसा चौबे राम सहाय ने कहा खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है । आयोजन कर्ता परवेज आलम मंसूरी ने कहा नियमित व्यायाम एवं योग करके इस भागदौड़ की जिंदगी में हम सभी स्वस्थ्य रह सकते हैं।प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, दौड़ कबड्डी ,कुश्ती और बैडमिंटन की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें वॉलीबॉल में भैंसा चौबे विजेता रही ।वहीं कबड्डी में शंभूपुर की टीम विजेता रही 400 मीटर दौड़ में सत्यम प्रथम स्थान, फरमान द्वितीय एवं इरफान अली को तृतीय स्थान प्राप्त किया कुश्ती में मोहम्मद शफीक ने मारी बाजी साइकिलिंग में मान्य विश्वकर्मा प्रथम स्थान वहीं शशि चौधरी को द्वितीय स्थान एवं सुषमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर राम जनक यादव, मोहम्मद सलाम ,अरुण कुमार मिश्रा ,अर्जुन प्रसाद ,परवेज़ आलम मंसूरी, प्...

अमर शहीद मेले में बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम और कवियों ने अपने कविताओं से सबका मन मोहा

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 18 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर के राजकोट परिसर में अमर शहीद मेला आयोजित हुआ। कवि सम्मेलन में कवियों ने देश भक्ति के गीतों से सभी को सराबोर कर खूब तालियां बटोरी तो विद्यालयों के मेधावी पुरस्कार पाकर गदगद हो गए। 2 किलोमीटर दौड़ में 10 विजेता लड़के और 5 लड़िकयां पुरस्कृत हुईं। राजकीय आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों के मेडिकल कैम्प में मरीजों ने उपचार कराया और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लागिरिकों के शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रतिपाल सिंह चौहान ने द्वीप प्रज्वलित किया और अमर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि कर समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने नगर पंचायत की सराहना करते हुए यहां के विकास में योगदान का भरोसा दिलाया। उन्होंने राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। श्री चौहान ने सरकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करने वाले शिविर को जनहितकारी बताया। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक ने  राजकोट परिसर के...

अमर शहीद मेला की तैयारियां पूर्ण

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 17 दिसम्बर। बस्ती।नगर में अमर शहीद मेला की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी वित एवं राजस्व प्रतिपाल सिंह चौहान होंगे। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी बस्ती सदर शत्रुघ्न पाठक रहेंगे। बुधवार को राजकोट परिसर में आयोजित मेले में सुबह 07 बजे 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की दो किलोमीटर दौड़ होगा जिसमें प्रथम 10 धावकों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। नगर पंचायत के सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थी पुरस्कृत किए जाएंगे। 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर लगाया जाएगा। आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। इसके अलावा कवि सम्मेलन सहित विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगी।  उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक और नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि  कार्यकम को सफल बनाने के लिए टीम गठित कर दी गई है। अमर शहीद मेले की पूर्व ...

बस्ती में भाजपा मंडल अध्यक्ष पद चुनाव पर कार्यशाला में 6 लोगों का नाम जिला समिति को भेजा

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती में भाजपा संगठन पर्व के तहत बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यशाला का आयोजन सोमवार को नगर राजकोट दुर्गा जी के मंदिर परिसर में हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष परमानंद सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नाम का चयन कर उसे जिला कार्यसमिति को भेजा गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडल चुनाव अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा वह पार्टी है जहां एक छोटे कार्यकर्ता को भी पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से शीर्ष पदों तक पहुंचने का अवसर मिलता है। बूथ स्तर पर समितियों का गठन पूरा हो चुका है और अब मंडल स्तर के चुनाव हो रहे हैं।"   मंडल अध्यक्ष के लिए 6 लोगों ने नामांकन किया।आगे की प्रक्रिया जिले और प्रदेश स्तर से होगी।        कार्यशाला में देवेंद्र सिंह, परमानंद सिंह,कन्हैया दूबे,विनोद शुक्ला,रविंद्र प्रताप सिंह,सतीश चंद्र मिश्रा,अमित प्रताप सिंह,अनिल श्रीवास्तव ,प्रदीप सिंह राणा,दिलीप शर्मा,जगदीश पांडेय, विजयभान सिंह,अजय श्रीवास्तव,दिनेश पांडेय...

नगर में शहीद मेला का होगा आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 13 दिसम्बर। 18 दिसम्बर को नगर में शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक बालिकाओं का 02 किलोमीटर दौड़ ,कवि सम्मेलन ,मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, विभागीय प्रदर्शनी तथा सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने का विविध आयोजन होना है। शहीद मेले की पूर्व संध्या पर राजकोट तिराहे पर बने नव निर्मित अमर बलिदानी स्तम्भ का लोकार्पण किया जाएगा।  उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नगर राज्य का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा उदय प्रताप नारायण सिंह अपने प्राणों की आहुति देकर सदा के लिए अमर हो गए थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने टेकने के बजाय स्वाभिमान के साथ अपना बलिदान श्रेयष्कर समझा। नगर स्थित राजकोट का खंडहर आज भी देश वासियों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसी संघर्ष और त्याग को स्मरण कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए 18 दिसम्बर को शहीद मेला आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी विरास...

योग से शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से निजात पा सकते है योगाचार्य परवेज आलम

 नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार के वार्ड नंबर 12 रानी लक्ष्मीबाई नगर में योग शिविर समाजसेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्वक ढंग से शिविर संपन्न हुआ । योग प्रशिक्षक परवेज़ आलम मंसूरी ने कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं योग शिविर में लोगों को सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा संचालन स्कंद संचालन कटि संचालन आसनों में ताड़ासन वृक्षासन भुजंगासन सेतुबंध आसन और प्राणायाम में अनुलोम विलोम शीतली प्राणायाम भ्रामरी का अभ्यास करवाया गया इस मौके पर योग प्रशिक्षक परवेज़ आलम मंसूरी ने कहा कि आज के दौर में योग ही ऐसा माध्यम है जिससे न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि केवल योग से ही मनुष्य शारीरिक रोगों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी मुक्ति पा सकते हैं। इस मौके पर आलम मंसूरी ने यह भी बताया कि गलत खानपान और अनुचित रहन-सहन के कारण उत्पन्न होने वाली छोटी-छोटी बीमारियों का योग ध्यान से उपचा...

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने 14 वा 15 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे राना दिनेश प्रताप सिंह

  बस्ती, 05 दिसम्बर। बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह 14 व 15 दिसम्बर को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होना है। श्री राना के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 40 अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश की तरफ से मतदान में प्रतिभाग करेंगे।  उक्त जानकारी देते हुए श्री  राना ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, असम , कर्नाटक, बिहार सहित 26 प्रदेशों के 315 प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश में लगभग सात दशकों से पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जवाबदेह और अधिकार संपन्न बनाने के लिए कार्य कर रही पंचायत परिषद का दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज 1 स्थित केन्द्रीय कार्यालय में मतदान होना है। उन्होंने बताया कि बलवंत राय मेहता, लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहित आठ बड़ी हस्तियां अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी है। भारत के पूर्ण केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत...