नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती में भाजपा संगठन पर्व के तहत बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यशाला का आयोजन सोमवार को नगर राजकोट दुर्गा जी के मंदिर परिसर में हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष परमानंद सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नाम का चयन कर उसे जिला कार्यसमिति को भेजा गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडल चुनाव अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा वह पार्टी है जहां एक छोटे कार्यकर्ता को भी पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से शीर्ष पदों तक पहुंचने का अवसर मिलता है। बूथ स्तर पर समितियों का गठन पूरा हो चुका है और अब मंडल स्तर के चुनाव हो रहे हैं।"
मंडल अध्यक्ष के लिए 6 लोगों ने नामांकन किया।आगे की प्रक्रिया जिले और प्रदेश स्तर से होगी।
कार्यशाला में देवेंद्र सिंह, परमानंद सिंह,कन्हैया दूबे,विनोद शुक्ला,रविंद्र प्रताप सिंह,सतीश चंद्र मिश्रा,अमित प्रताप सिंह,अनिल श्रीवास्तव ,प्रदीप सिंह राणा,दिलीप शर्मा,जगदीश पांडेय, विजयभान सिंह,अजय श्रीवास्तव,दिनेश पांडेय,नीरज पांडे,संजय पांडेय, प्रदीप सिंह,मोहंथी दूबे,शास्वत पांडेय, बिक्की दूबे,शंकर पाण्डेय,प्रदीप निषाद,नरेंद्र कश्यप,सत्यनारायण पांडेय, श्रुति अग्रहरी,ठाकुर प्रसाद पांडेय सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment