नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार के वार्ड नंबर 12 रानी लक्ष्मीबाई नगर में योग शिविर समाजसेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्वक ढंग से शिविर संपन्न हुआ ।
योग प्रशिक्षक परवेज़ आलम मंसूरी ने कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं योग शिविर में लोगों को सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा संचालन स्कंद संचालन कटि संचालन आसनों में ताड़ासन वृक्षासन भुजंगासन सेतुबंध आसन और प्राणायाम में अनुलोम विलोम शीतली प्राणायाम भ्रामरी का अभ्यास करवाया गया इस मौके पर योग प्रशिक्षक परवेज़ आलम मंसूरी ने कहा कि आज के दौर में योग ही ऐसा माध्यम है जिससे न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि केवल योग से ही मनुष्य शारीरिक रोगों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी मुक्ति पा सकते हैं। इस मौके पर आलम मंसूरी ने यह भी बताया कि गलत खानपान और अनुचित रहन-सहन के कारण उत्पन्न होने वाली छोटी-छोटी बीमारियों का योग ध्यान से उपचार के बारे में बताया और सिखाया शरीर के समस्त नस नाड़ियों को योग सक्रिय बनता है इस मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर ने वृद्धो को सम्मानित करते हुए कहा की योग से लोग स्वस्थ होते हैं ऐसा शिविर महीने के दूसरे मंगलवार को लगाया जाता है एवं लगाया जाएगा इस मौके पर राम आशीष सिंह श्रुति अग्रहरि भीमसेन सिंह निजामुद्दीन मोहम्मद अरबाज मोहम्मद वसीम अभिषेक दिलीप कुमार दिनेश कुमार लक्ष्मी इंद्रजीत आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment