नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती में नेहरू युवा केंद्र के तहत युवा कार्य क्रम अधिकारी श्री अनुराग यादव के दिशा निर्देशानुसार ब्लाक हर्रैया में दो दिवसीय खेल को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उद्घाटन ब्लॉक अध्यक्ष व्यायाम प्रशिक्षक सर्वदेव सिंह ने किया । प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय भैंसा चौबे राम सहाय ने कहा खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है । आयोजन कर्ता परवेज आलम मंसूरी ने कहा नियमित व्यायाम एवं योग करके इस भागदौड़ की जिंदगी में हम सभी स्वस्थ्य रह सकते हैं।प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, दौड़ कबड्डी ,कुश्ती और बैडमिंटन की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें वॉलीबॉल में भैंसा चौबे विजेता रही ।वहीं कबड्डी में शंभूपुर की टीम विजेता रही 400 मीटर दौड़ में सत्यम प्रथम स्थान, फरमान द्वितीय एवं इरफान अली को तृतीय स्थान प्राप्त किया कुश्ती में मोहम्मद शफीक ने मारी बाजी साइकिलिंग में मान्य विश्वकर्मा प्रथम स्थान वहीं शशि चौधरी को द्वितीय स्थान एवं सुषमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर राम जनक यादव, मोहम्मद सलाम ,अरुण कुमार मिश्रा ,अर्जुन प्रसाद ,परवेज़ आलम मंसूरी, प्रशांत सिंह, उमेश चंद्र राव,अकबर अली,अशोक कुमार पांडेय , आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment