नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती - गौर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कृषक इंटर कालेज गौर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उद्घाटन कृषक इंटर कॉलेज गौर के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल ,दौड़, कबड्डी ,कुश्ती ,बैडमिंटन, साइकिलिंग की प्रतियोगिता संपन्न हुई ।जिसमें वॉलीबॉल में तेनुआ की टीम विजयी रही कुश्ती में रवि शंकर प्रथम इमरान अली द्वितीय मुजम्मिल तृतीय स्थान प्राप्त किया साइकिलिंग में करिश्मा प्रथम अनामिका द्वितीय एवं राधा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन में नैंसी सोनकर प्रथम ज्योति द्वितीय प्रिया मोदनवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर दौड़ में समीम राजा प्रथम हसनैन द्वितीय एवं इमरान अली तृतीय स्थान प्राप्त किया योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी ने सूर्य नमस्कार और योग के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया एवं सुबह एक घंटा व्यायाम एवं योग करना आवश्यक बताया। मौके पर प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार त्रिपाठी जी ने पुरस्कार वितरण किया मनोज कुमार राय, अखिलेश वर्मा ,धर्मेंद्र कुमार सिंघल ,आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment