नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती ।कप्तानगंज-बस्ती विकासखंड कप्तानगंज के संत कबीर इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 400 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम आदर्श द्वितीय एवं अभय कुमार तृतीय स्थान पर रहे वही कुश्ती में अंकित कुमार प्रथम राजन द्वितीय एवं विकास तृतीय स्थान प्राप्त किया ।बालिका वर्ग बैडमिंटन में रागिनी को प्रथम स्थान मंजू चौधरी द्वितीय एवं पूजा तृतीय स्थान पर रही ।500 मी साईकिलिंग दौड़ में नंदिनी को प्रथम स्नेहा यादव द्वितीय नंदिनी चौधरी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल बालक वर्ग में भरतपुर की टीम विजेता रही वही कबड्डी बालिका वर्ग में रानीपुर की टीम विजई रही ।प्रबंधक दीपक कुमार जी ने खेल की गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया मौके पर सेवानिवृत्ति बिहरा इंटर कॉलेज के व्यायाम प्रशिक्षक शिवपूजन एवं अरुण मिश्रा ,राजेंद्र चौधरी ,दिनेश तिवारी ,सूरज निराला ,परवेज़ आलम मंसूरी प्रधानाध्यापक संतराम चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment