नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
25दिसंबर2024
बस्ती ।नगर क्षेत्र के बहादुरपुर मंडल में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी दिवस को मंडल कार्यकर्ताओं के द्वारा मंडल महामंत्री दिलीप शर्मा की अध्यक्षता में राजकोट दुर्गा मंदिर पर मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि चंद्रशेखर मुन्ना जी रहे। इस अवसर पर चंद्रशेखर मुन्ना जी ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे,अटल बिहारी वाजपेई एक राजनेता के साथ ही पत्रकार और लेखक भी थे.अपने दमदार और ओजस्वी भाषण से वह हर किसी को प्रभावित कर देते थे।इस अवसर पर उनकी कविता की पक्तियों
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"को पढ़ा।
इस अवसर पर बहादुरपुर मंडल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अटल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर चंद्रशेखर मुन्ना, बृजभान सिंह ,प्रदीप सिंह राणा, प्रदीप निषाद ,श्रुति अग्रहरि, संजय पांडे ,नीरज पांडे ,रामचंद्र चौधरी, राकेश पांडे ,विक्की दुबे अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, अजय श्रीवास्तव, कल्लू सोनकर, रणविजय गौतम ,शिवम कसौधन सहित बड़ी संख्या में लोग रहें एकत्र।
Comments
Post a Comment