विशेष संवाददाता दिनेश कुमार पांडेय
बस्ती ।कप्तानगंज थाने के कोइलपुरा गांव का है आदित्य नामक 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया कि गांव के ही विनय कुमार ने फोन करके बर्थडे पार्टी के बहाने आदित्य को बुलाया गया और वहां पर चार लोग पहले से ही मौजूद थे आदित्य कोहा ले जाकर इसको बुरी तरह से मारा और पिटा गया जिसका वीडियो दबंगों द्वारा बनाया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई आदित्य द्वारा वीडियो को डिलीट करने की मिन्नत दबंग से की गई दबंगों द्वारा थूक कर भी चटवाया गया यह घटना 16 तारीख की रात को हुई इस घटना के बारे में जब आदित्य ने अपने परिजनों को बताया तोपरिजनों द्वारा इसकी सूचना तहरीरथाने पर दी गई तुरंत कप्तानगंज पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे दबंग का हौसला और बुलंद हो गया और दबंगों द्वारा आदित्य को बार-बार धमकाया जा रहा था आदित्य दबंग की इस प्रताड़ना से अजीज आकर गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक गया परिजनों द्वारा फंदे से नीचे उतरकर डॉक्टर डॉक्टर बीके वर्मा के हॉस्पिटल में ले जाया गया वहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया परिजनों द्वारा लाश लेकर कप्तानगंज थाने में जाया गया थाने में पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया परियों का आरोप है की कप्तानगंज पुलिस ने आरोपियों से पैसा लेकर के कार्यवाही करने से इनकार कर दिया फिर लाश लेकर परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आया गया वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हुआ सीओ सिटी प्रवीण तिवारी के काफी समझाने बुझाने के बाद और सख्त कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए बता दे मृतक
आदित्य संत कबीर नगर के तिगरी गांव का रहने वाला है जो अपने मामा के यहां कप्तानगंज थाने के अंतर्गत कोइलपुरा में रहता था
Comments
Post a Comment