नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती।नगर क्षेत्र के बहादुरपुर मंडल के केवंचा ग्राम सभा के श्री सदगुरु सरस्वती विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार दूबे जी ने विद्यालय परिवार एवं बच्चों को संबोधित किया और बलिदानी बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी वीरता की चर्चा की इस अवसर पर उन्होंने वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ने गुरु गोविंद सिंह जी और उनके बच्चों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि मुगलों के अत्याचारों के सामने गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार ने हिंदू धर्म और देश की गरिमा को बचाने के लिए अद्वितीय बलिदान दिया।
कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री दिलीप शर्मा जी, संचालक श्रुति कुमार अग्रहरि जी ने किया
विद्यालय प्रबन्धक श्री राम स्वरूप यादव जी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री मोहंती दूबे जी, मंडल उपाध्यक्ष राणा प्रदीप सिंह जी, संजय पांडे जी, आईटी जिला सह संयोजक भाई प्रदीप निषाद जी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव जी, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री राम चंद्र चौधरी जी, तिलक राम मौर्या जी सहित भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment