नीरज कुमार पांडेय जिला संबाददाता बस्ती
उपलब्धि के लिए बच्चे, शिक्षक दोनों प्रशंसा के पात्र - संजय शुक्ल
बस्ती। महाराष्ट्र में होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो अंडर-14 प्रतियोगिता में जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो अंडर-14 का आयोजन आगामी दस से तेरह जनवरी के बीच कोल्हापुर, महाराष्ट्र में होगा। जिसमें बालक वर्ग प्रतियोगिता में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कोठवा भरतपुर, ब्लॉक बहादुरपुर के छात्र राजकुमार, झिनकू लाल इंटर कॉलेज कलवारी के छात्र विवेक और राज गौर का चयन हुआ है। बालिका वर्ग में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय निपनिया विकासखंड हरैया की छात्रा संध्या और प्रियांशी का चयन हुआ है। यह सभी बच्चे पिछले वर्षों में कई प्रतियोगिताओं में जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेले हैं और विजेता बने हैं।
खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर सहायक शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि हम सभी के लिए यह हर्ष का विषय है। बच्चों ने जिस तरीके से मेहनत की है वह काबिले तारीफ है। कहा कि प्रशंसा के पात्र इन विद्यालयों के शिक्षक भी हैं जिन्होंने बच्चों को इस काबिल बनाया। जल्द ही शिक्षकों और बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार और खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया विजय आनंद ने कहा कि बच्चे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ इन विद्यालयों के शिक्षकों का है जो दिन रात एक करके मेहनत कर रहे हैं। शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल कर सकते है।
Comments
Post a Comment