दिनेश कुमार पाण्डेय, विशेष संवाददाता, बस्ती
76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आवास विकास कॉलोनी में स्थित डॉन वास्को स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर स्कूल के प्रबंधक राजेश मिश्रा के द्वारा स्कूल प्रांगण में झंडा रोहण किया गया, जिस मौके पर स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा छात्र और भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। झंडारोहण कार्यक्रम के उपरांत प्रबंधक राजेश मिश्रा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अमर बलिदानों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए देश की एकता अखंडता एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प दिलाया, जिससे तिरंगे का मान और शान दुनिया में बढ़ती रहे। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल की छात्र और छात्राओं द्वारा राजस्थानी, गुजराती कश्मीरी व अन्य प्रदेशों के पारंपरिक गीतों को गाकर पारंपरिक नृत्य किया गया। स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर अनिल चंद्र त्रिपाठी, एडवोकेट, सुभाष चंद्र दुबे, एडवोकेट, धर्मेंद्र त्रिपाठी, एडवोकेट, बाल गोविंद सोनकर, राजकुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट, सूर्य नारायण पाण्डेय, एडवोकेट, मनोज कुमार पाण्डेय, सूरजमानी पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, नरेंद्र वर्मा, आशीष, सीमा वर्मा तथा अन्य वरिष्ठ विद्वान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment