नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र (माय भारत) के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देश पर ग्राम पंचायत कुसमौर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे युवा नेता एवं सभी युवाओं के चहेते मंगल यादव जी एवं जिला चिकित्सालय योग प्रशिक्षक परवेज आलम जी ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श एवं विचारों पर चलकर आज भी हम युवा बहुत बड़ी ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते हैं ।
स्वामी विवेकानन्द भारत के युवाओं को गौरवशाली अतीत और भव्य भविष्य की मजबूत कड़ी के रूप में देखते थे। विवेकानन्द जी कहते थे कि सारी शक्ति तुम्हारे भीतर है, उस शक्ति का आह्वान करो। आपको विश्वास होना चाहिए कि आप सब कुछ कर सकते हैं। स्वयं पर यह विश्वास और असंभव को संभव में बदलना आज भी देश के युवाओं के लिए प्रासंगिक है । 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था हम 1984 को उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित हुआ तबसे उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं ।
इस कार्यक्रम में मोहम्मद आरिफ. मनोज कुमार ,नीरज कुमार ,अमित कुमार, परवेज आलम,मंगल यादव,ललित कुमार, फैज आलम ,आफताब आलम ,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment