नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
15जनवरी
बस्ती। भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान गौरव अभियान को उत्सव के रूप में मनाते हुए हुआ सहभोज।
मकर संक्रांति पाश्चात्य सभ्यताओं की ओर जा रहे लोगों को सनातन धर्म के आदर्शों का ज्ञान बोध कराता है।
मकर संक्रांति पर्व पर नगर बाजार दुर्गा जी के मंदिर पर राजकोट में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष विजयभान सिंह के सानिध्य में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के दलित बस्ती में जाकर अंबेडकर जी के आदर्शो को चंद्रशेखर मुन्ना जी ने बताया और सभी को भाजपा के पक्ष में रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने साथ बैठकर खिचड़ी, सहभोज में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चंद्रशेखर मुन्ना,विजयभान सिंह, संजय पांडेय,प्रदीप सिंह ,सोनू सिंह,कन्हैया दूबे,श्रुति अग्रहरी, प्रदीप राना, मोहन्थी दूबे,मोरध्वज सिंह,रणविजय गौतम,प्रदीप निषाद,साधना सिंह, अजय श्रीवास्तव, शंकर पांडेय,राम बरन भारती ,शाश्वत पांडे,सुनील श्रीवास्तव के साथ अन्य कई लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment