नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती 25 जनवरी। स्वच्छता भी एक राष्ट्र सेवा है । स्वच्छ नगर से ही स्वस्थ नगर और समृद्ध नगर की कल्पना साकार हो सकेगी। आज शिवाजी नगर वार्ड के गोसाई जोत में आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करने पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने में सभी से सहयोग की अपील किया। इस अवसर पर श्रीमती राना ने जहां स्वयं झाड़ू लगाकर नागरिकों को जागरूकता का संदेश दिया वहीं सैकड़ों महिलाओं को निःशुल्क डस्टबिन भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि नगर देश की इकलौती नगर पंचायत है जहां प्रत्येक महीने के अन्तिम शनिवार को एक वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इसी प्रकार प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को योग दिवस और वृद्ध जन सम्मान आयोजित होता है। सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर साप्ताहिक जनता दर्शन, कार्य दिवस पर कंट्रोल रूम की सुविधा सहित दर्जनों जनहितकारी योजनाएं संचालित कर नगर पंचायत नगर देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। इसके पूर्व श्रीमती राना नगर पंचायत के सफाई कर्मियों और सहयोगियों की फौज के साथ हाथों में झाड़ू लिए सुबह ही मुहल्ले में पहुंच गई। इस मुहिम में स्थानीय सभासद सहित अनेक लोग जुड़ गए। पूरे गोसाईजोत की गलियों और सड़कों पर सफाई के दौरान अध्यक्ष ने खूब पसीना बहाया। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत की तरफ से महिलाओं को निःशुल्क डस्टबिन वितरित किया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करते हुए कहा कि सड़कों पर गन्दगी न फैलाएं। डस्टबिन में ही कूड़ा डालने की आदत बनाएं । सफाई अभियान में सभासद प्रतिनिधि तुलसीराम, डॉ अनिल श्रीवास्तव, देवेश धर द्विवेदी, चन्द्र मणि मिश्रा, राजेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या सभासद और आस पास के लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment