नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती।शनिवार को बेलाड़ी स्थित डॉ आर जी सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से रजत जयंती (25वा वार्षिकोत्सव) मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । शिक्षा जगत की बस्ती जिले की महान हस्ती ओम नारायण सिंह (आई ए एस)ने बच्चों को को बताया समय शिक्षा का है और जिन बच्चों का ज्ञान अर्जन का समय है और आप ने ज्ञान अर्जन में कोई कोताही की तो आप वक्त से पीछे रह जाओगे।एक तरफ पढ़ने वालों की फौज है तो दूसरी तरफ न पढ़ने वालों की फौज है।यह कर्म युग है इस युग में जो कुछ प्राप्त होगा वह कर्म से ही होगा। इस अवसर पर सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,देश भक्ति गीत,किसानी गीत के साथ साथ कई गीतों पर छात्र/छात्रों ने डांस किया।छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस सौरभी ,प्रतीक यादव,लक्ष्य पांडेय, शौर्य प्रताप सिंह ने खूब ताली बटोरी तो देशभक्ति पर आधारित सेना के अटैक और बचाव को सभी ने ध्यान पूर्वक देखा। आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर और माल्यार्पण कर किया गया। व...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)