Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

धूमधाम से मना डॉ आर जी सिंह पब्लिक इंटर कालेज बेलाड़ी का 25वा वार्षिकोत्सव

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती       बस्ती।शनिवार को बेलाड़ी स्थित डॉ आर जी सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से रजत जयंती (25वा वार्षिकोत्सव) मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।     शिक्षा जगत की बस्ती जिले की महान हस्ती ओम नारायण सिंह (आई ए एस)ने बच्चों को को बताया समय शिक्षा का है और जिन बच्चों का ज्ञान अर्जन का समय है और आप ने ज्ञान अर्जन में कोई कोताही की तो आप वक्त से पीछे रह जाओगे।एक तरफ पढ़ने वालों की फौज है तो दूसरी तरफ न पढ़ने वालों की फौज है।यह कर्म युग है इस युग में जो कुछ प्राप्त होगा वह कर्म से ही होगा।      इस अवसर पर सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,देश भक्ति गीत,किसानी गीत के साथ साथ कई गीतों पर छात्र/छात्रों ने डांस किया।छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस सौरभी ,प्रतीक यादव,लक्ष्य पांडेय, शौर्य प्रताप सिंह ने खूब ताली बटोरी तो देशभक्ति पर आधारित सेना के अटैक और बचाव को सभी ने ध्यान पूर्वक देखा। आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर और माल्यार्पण कर किया गया। व...

बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा: नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती 11 फरवरी। नगर पंचायत नगर में योग शिविर और वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के चैनपुरवा में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि योग दिवस और वृद्ध जन सम्मान आयोजन से तन मन दोनों स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि आज की भाग दौड़ के जीवन में नियमित योग और व्यायाम अत्यन्त आवश्यक है इससे स्वस्थ जीवन शैली का निर्माण सम्भव है। श्रीमती राना ने कहा कि आज पूरी दुनिया सनातन की इस प्राचीन विधा को अपना रही है। श्रीमती राना ने वार्ड के 70 वर्षीय श्रीमती पार्वती देवी और 83 वर्षीय अवधेश कुमार पाण्डेय की समारोह पूर्वक आरती उतारी, तिलक लगाया और अंग वस्त्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया। उन्होंने वृद्ध जनों को प्रत्यक्ष ईश्वर का अंश बताते हुए कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है। श्रीमती राना ने उपस्थित जन समुदाय विशेषकर युवाओं से कहा कि अपने वरिष्ठों का सम्मान करने से स्वयं का सम्मान बढ़ता है। ।उन्होंने नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने में सभी से सहयो...

दिल्ली और अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा को मिली धमाकेदार जीत से गदगदाये भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती।नगर, दिल्ली में 27 वर्षों बाद भाजपा की धमाकेदार जीत और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की सफलता ने भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इसी जीत की खुशी में बहादुरपुर मंडल के नगर राजकोट चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयभान सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।          भारतीय जनता पार्टी के मंडल बहादुरपुर के द्वारा दिल्ली जीत और मिल्कीपुर में मिली जीत के जश्न को राजकोट नगर ने मनाया गया और सभी का मुंह मीठा किया गया।      इस अवसर पर बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष विजय भान सिंह प्रदीप सिंह , प्रदीप निषाद, दिलीप शर्मा,श्रुति अग्रहरी ,संजय पांडेय,राम बरन ,बालकृष्ण तिवारी ,नीरज कुमार पांडेय ,प्रमोद सिंह,सूरत प्रसाद दुबे,कृष्णा गुप्ता,रणविजय गौतम,रामनाथ सोनकर, आर डी गौण, अखिलेश सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने विजय उत्सव में सम्मिलित होकर खुशी जाहिर की।

दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता पुरस्कृत

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती।नेहरू युवा केन्द्र माय भारत के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के संयोजन में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम ग्राउन्ड में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीबाल बालक वर्ग, कबड्डी बालिका वर्ग, 400 मीटर बालक वर्ग,  धीमी गति साईकिल बालिका वर्ग, बैडमिंटन बालिका वर्ग, कुश्ती बालक वर्ग आदि प्रतियोगिताओं में ब्लाकों से चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। नेहरू युवा केन्द्र माय भारत के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि जिला स्तरीय खेल कूद में ब्लाकोें से चयनित कुल 150 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। बताया कि वालीबाल बालक वर्ग में बस्ती सदर प्रथम, गौर प्रथम, कबड्डी बालिका वर्ग में बस्ती सदर प्रथम, कप्तानगंज की टीम दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर बालक वर्ग में अवधेश प्रथम, प्रशान्त गिरी दुतीय, मोहित तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, सरिता द्वितीय और निधि याद...